उत्तर प्रदेश पोर्टल में भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड कैसे जानें, देखें प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है। यहाँ बहुत सारे लोग रहते हैं। लोगों की मदद के लिए सरकार नई-नई योजनाएँ बनाती है। सरकार ने एक नया “UP Bhulekh” नाम का वेबसाइट शुरू किया है। इस वेबसाइट पर जमीन की सारी जानकारी मिल जाती है। अब लोगों को सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। इससे लोगों और सरकारी कर्मचारियों दोनों को आसानी हुई है। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि उत्तर प्रदेश में गाटे का यूनिक कोड कैसे पता करें।

भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जानने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में हर जमीन को एक खास नंबर दिया गया है। इस नंबर / यूनिक कोड से जमीन की पहचान होती है। अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और अपनी भूखंड या गाटे का यूनिक कोड जानना चाहते हैं, तो आपको कुछ काम करने होंगे। इसके लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे:-

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट – https://upbhulekh.gov.in/ पर विजिट करें।
up-bhulekh
  • होमपेज पर आपको “भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जाने” विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपने जिला, तहसील तथा ग्राम को चुनना है ।
  • अब आपको अपने भूखंड का खसरा या गाटा संख्या दर्ज करना होगा।
  • संख्या दर्ज करने के लिए वर्चुअल कीबोर्ड का ही उपयोग करें।
  • इस काम करने के बाद आपको भूखंड का खसरा या गाटा संख्या दर्ज करते ही आपके स्क्रीन पर उस भूमि के मालिक के नाम के साथ उस भूखण्ड का यूनिक कोड आपको मिल जाएगा।

ऊपर दिए गए आसान चरणों का पालन करके आप घर बैठे उत्तर प्रदेश में भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जान सकता है।

संबंधित लेख

उत्तर प्रदेश भू-नक्शा देखेंभूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जानें
खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखेंराजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानें
भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जानेंरियल टाइम खतौनी की नक़ल देखें