यूपी में जमीन के काम अब ऑनलाइन हो गए हैं। इससे लोगों को बहुत फायदा हुआ है। पहले लोगों को जमीन के काम के लिए लेखपाल के दफ्तर जाना पड़ता था। अब भूलेख पोर्टल पर घर बैठे ही ये काम हो जाते हैं। यूपी भूलेख पोर्टल पर कई सुविधाएं हैं। आज हम एक खास सुविधा “भूखण्ड/गाटे की वाद ग्रस्त स्थिति” के बारे में बात करेंगे। इससे आप जान सकते हैं कि आपकी जमीन पर कोई विवाद है या नहीं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यह कैसे पता करें। पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
भूखण्ड/गाटे की वाद ग्रस्त स्थिति जानने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में रहने वाले नागरिकों की जमीन पर किसी कारण से कोई विवाद स्थिति उत्पन्न हो जाती है, ऐसे में नागरिक अपने जमीन पर चल रही विवाद की स्थिति को अब ऑनलाइन भी देख सकते है इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करने की जरूरत है:-
- सबसे पहले यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए – https://upbhulekh.gov.in/
- अब होमपेज पर आपको “भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने” विकल्प पर क्लिक करना है ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, अब आप अपने जिले, तहसील, और गांव का चुनाव करे।
- इसके बाद आप उस गाटा संख्या / भूखंड संख्या को दर्ज करें और अपनी स्थिति देखे।
- दर्ज करने के बाद आप “गाटा प्रस्थिति” पर क्लिक करे।
- इसके बाद “राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली” के पोर्टल पर रेडिरेक्ट हो जायँगे ।
ऐसे में अगर आपकी जमीन से जुडी कोई गाटा वादग्रस्त है, तो नीचे आप अपने गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति देख पाएंगे।