UP Bhulekh Portal पर खसरा और खतौनी कैसे निकालें? जानें पूरी प्रक्रिया

यूपी सरकार ने जमीन से जुड़े कागजात ऑनलाइन देखने की सुविधा दी है। अब लोगों को तहसील या लेखपाल के पास जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही कंप्यूटर या मोबाइल पर जमीन की पूरी जानकारी देख सकते हैं। इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने दो वेबसाइट हैं – UP Bhulekh और UP Bhunaksha। इन पर आप खसरा और खतौनी की जानकारी मिल आसानी से देख सकते है ।

अब लोगों को CSC केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ये सब जानकारी देख सकते हैं। बहुत से लोगों को नहीं पता कि मोबाइल से ये जानकारी कैसे निकाली जाती है। इसलिए वे अभी भी केंद्रों पर जाते हैं। लेकिन अब हम आपको बताएंगे कि मोबाइल से जमीन की जानकारी कैसे निकाली जा सकती है। यह बहुत आसान है।

खतौनी की नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले UP Bhulekh आधिकारिक वेबसाइट पर जाये https://upbhulekh.gov.in/ विजिट करें।
up-bhulekh
  • इस होमपेज पर आपको “खतौनी की नकल देखें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब आपको वेरीफिकेशन के लिए कैप्चा दर्ज करना है।
  • अब आपको अपनी जिला, तहसील ग्राम आदि का चुनाव करना होगा ग्राम का चुनाव करने के बाद आपको खातेदार का नाम खोजना होगा जिसके 4 तरीके बताए हैं – खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें, भूलेख खाता संख्या द्वारा खोजें, खातेदार के नाम द्वारा खोजें, नामांतरण दिनांक से खोजें।
  • अब आपके सामने आपकी खसरा खतौनी की ऑनलाइन खाता विवरण प्रतिलिपि भूलेख उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदर्शित कर दी जाएगी।

राजस्व ग्राम खतौनी का कोड कैसे जानें?

  • सबसे पहले राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – https://vaad.up.nic.in/ पर जाएँ।
  • अब होम पेज पर “राजस्व ग्राम खतौनी का कोड” पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना जिला, तहसील का नाम, गांव का नाम चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके राजस्व ग्राम खतौनी का कोड दिख जायेगा ।

इस तरह से घर बैठे आप अपने राजस्व ग्राम खतौनी का कोड देख सकते हैं।

e-Sathi Portal से खतौनी की नक़ल निकालने की प्रक्रिया

e Sathi UP पोर्टल की मदद से आप अपनी खतौनी देख सकते है इसके लिए लिए निचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आप e-Sathi आधिकारिक पोर्टल – https://esathi.up.gov.in पर विजिट करें।
  • अब ई–साथी पोर्टल के होमपेज पर आपको अब अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही आप अपना खतौनी की नक़ल निकाल सकते है ।
  • रजिस्टर्ड करने के बाद आप लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद आपकी स्क्रीन पर “राजस्व एवम् पंचायती राज विभाग” वाले अनुभाग में “खतौनी की नकल” विकल्प दिख जायेगा इस पर क्लिक कर दें। यहाँ आपको आपको उसमें निम्नलिखित जानकारियों को दर्ज करना होगा:-
    • जिला का नाम
    • तहसील का नाम
    • गांव का नाम
    • खाता संख्या
    • आवेदक का नाम
    • मोबाइल नंबर
    • भाग संख्या
  • इसके बाद नीचे “डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए क्लिक करें” वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर खतौनी दिख जाएगी जिसका आप स्क्रीनशॉट या प्रिंट ले सकते हैं।

संबंधित लेख

उत्तर प्रदेश भू-नक्शा देखेंभूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जानें
खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखेंराजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानें
भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जानेंरियल टाइम खतौनी की नक़ल देखें
Scroll to Top